
देहरादून
देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है, जिसमे एक महिला के मर्फ़ वीडियो और फोटो के आधार पर महिला से 64 हज़ार की धोखाधड़ी की गई है।
इस प्रकार के मामले लगातार पुलिस प्रशासन के सामने एक चुनौती बन कर उभर रहे हैं। जिसमे फेक वीडियो और फोटो के आधार पर कई लोग सैक्स्टॉर्शन का शिकार हो रहे हैं।
एसएसपी अजय सिंह के अनुसार टेक्नोलॉजी मे वृद्धि होने के साथ-साथ साइबर क्रिमिनल्स भी इसका इस्तेमाल करके ठगी के नए- नए तरीके ढूंढ रहे हैं। AI के ज़रिये चेहरे और आवाज़ की अब क्लोनिंग की जा सकती है, जिसका फायदा उठाकर साइबर अपराधी लोगों को ब्लैकमेल कर ठगी करने का काम कर रहे हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने इस मामले पर आमजनमानस से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को फ़र्ज़ी फ़ोन या फोटो वीडियो मिलते हैं तो तुरंत ही उसकी शिकायत नज़दीकी थाने में या साइबर थाने मे जाकर ज़रूर करवाएं।