Big Breaking:-नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अभियान, घंटाघर से राजपुर रोड तक सख्त कार्रवाई


आज दिनांक 30.12.2025 को नगर आयुक्त महोदया, पुलिस अधीक्षक (नगर), नगर मजिस्ट्रेट, संभागीय परिवहन अधिकारी की उपस्थिति में जी0पी0ओ0 घंटाघर से एस्लेहाॅल, कनक चैक, पंत रोड़, चकराता रोड़ पर सड़क फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया।

अतिक्रमण में सड़क फुटपाथ पर अवैध रूप से लगी 6 ठेली, 4 काउन्टर, 11 बिल बोर्ड हटाने की कार्यवाही की गयी। नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध 8 दुकानदारों का रू0- 16,500/- का चालान किया गया।

इसके अतिरिक्त सड़क फुटपाथ पर हुए अवैध पार्किंग एवं यातायात को बाधित करने वाले 75 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी। नगर आयुक्त महोदया द्वारा घंटाघर से राजपुर रोड़ तक नगर निगम की पार्किंग स्थलों का भी निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के स्वामियों को अवैध पार्किंग न करने के सम्बन्ध में कड़ी चेतावनी जारी करते हुए हिदायत दी गयी कि वाहन नगर निगम द्वारा चयनित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क किये जायें।

नगर आयुक्त महोदया द्वारा विभिन्न मार्गो पर हुए सड़क फुटपाथ पर अवैध रूप से अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये।

Ad

सम्बंधित खबरें