
चंद्रबनी में तेज धमाके ने लोगों को डरा दिया। यहां अचानक कुछ घरों में उपकरण फूंक गए। वहीं एक मजदूर भी झुलस गया।
देहरादून के चंद्रबनी में तीन से चार घरों के उपकरण फूंक गए। वहीं एक मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। अभी स्थिति ठीक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक तेज धमाका हुआ।









