Big Breaking:-केदारनाथ Wildlife Sanctuary के जंगलों में लगी भीषण आग, जंगली जानवरों पर मंडराने लगा है खतरा

केदारघाटी के केदारनाथ वन्य जीव अभयारण्य (Kedarnath Wildlife Sanctuary) के रेल बीट क्षेत्र में भीषण आग लगी है, जिससे लाखों की वन संपदा नष्ट हो रही है और वन्यजीवों पर संकट मंडरा रहा है।

वन विभाग आग बुझाने में जुटा है, कुछ हिस्सों पर काबू पा लिया गया है, लेकिन चट्टानी इलाकों में दिक्कतें आ रही हैं। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के फूलों की घाटी और गोविंदघाट रेंज में भी आग लगी थी, जिस पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है।

गोपेश्वर। केदारघाटी में बड़ासू क्षेत्र के समीप स्थित केदारनाथ वन्य जीव अभयारण्य (Kedarnath Wildlife Sanctuary) के रेल बीट क्षेत्र के जंगल भीषण आग की चपेट में हैं।

आग से लाखों की वन संपदा स्वाहा हो रही है। साथ ही वन्य जीवों के जीवन पर भी संकट मंडराने लगे हैं। केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग रेल बीट के अनुभाग गौर सिंह करणी ने बताया कि बड़ासू के समीप रेल बीट की पहाड़ी के जंगलों में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए रविवार सुबह से ही पांच सदस्यीय दल तैनात किया गया है।

वन कर्मियों ने अधिकांश हिस्सों में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। मगर एक तरफ चट्टानी इलाका होने के कारण आग पर काबू पाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क (Nanda Devi National Park) के फूलों की घाटी रेंज व गोविंदघाट रेंज में लगी आग के अधिकांश हिस्सों पर काबू पा लिया गया है। अब कुछ ही क्षेत्रों में आग लगी हुई है।

फूलों की घाटी रेंज की वन क्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल ने बताया कि फूलों की घाटी और गोविंदघाट रेंज के निचले क्षेत्रों में लगी आग पर वन कर्मियों, मजदूरों व भ्यूंडार, पुलना के ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।

दूसरी ओर बीते रोज शाम को ज्योतिर्मठ के ठीक सामने स्थित चांई गांव के जंगलों में विकराल आग लग गई। वन कर्मियों व स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद रविवार सुबह आग पर काबू पा लिया।

Ad

सम्बंधित खबरें