
हरिद्वार में कुशल पाल नामक युवक को पूर्व प्रेमिका की शादी तुड़वाने और उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पीड़िता ने शिकायत की थी कि शादी के बाद भी आरोपित उसे व ससुराल वालों को परेशान कर रहा था,
जिससे उसका वैवाहिक जीवन प्रभावित हुआ। पुलिस ने दुष्कर्म व धमकी के आरोपों पर कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया। इसी बीच, कनखल से एक 18 वर्षीय युवती के लापता होने की भी खबर है, जिसकी तलाश जारी है।
हरिद्वार। शादी के बाद भी पूर्व प्रेमिका का उत्पीड़न करते हुए एक आरोपित ने उसकी शादी तुड़वा दी। पीड़िता की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, पिछले दिनों एक पीड़िता ने कुशल पाल निवासी बैरागी कैंप, कनखल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि आरोपित ने दुष्कर्म किया और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता का कहना था कि आरोपित के साथ पहले से प्रेम-संबंध थे, लेकिन शादी हो जाने के बाद भी वह लगातार उसे और उसके ससुराल पक्ष को फोन कर मानसिक रूप से परेशान करता रहा। जिससे पीड़िता का वैवाहिक जीवन भी प्रभावित हुआ।
शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि आरोपित कुशलपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया कि आरोपित के कारण विवाहिता की शादी टूट गई थी। आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में एसएसआई नंद किशोर ग्वाड़ी, महिला उपनिरीक्षक निशा सिंह, कांस्टेबल सुमित और कांस्टेबल हरीश रतूड़ी शामिल रहे।
जमालपुर क्षेत्र से युवती लापता
हरिद्वार। कनखल क्षेत्र से एक 18 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। बसंत कुंज, जमालपुर कलां निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी 29 दिसंबर की सुबह करीब आठ बजे घर से दुकान पर सामान लेने के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।
रिश्तेदारों और आसपास खोजबीन की, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं लग पाया। बताया कि पहले भी उनकी बेटी एक बार घर से गई थी, तीन दिन के भीतर लौट आई थी।
कनखल थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। युवती की तलाश के लिए संभावित स्थानों पर पुलिस टीम भेजी गई है।









