Big Breaking:-आलिम हत्याकांड: दरऊ में दहशत…दिलों में डर, दरो-दीवार पर गोलियों के निशां, कांग्रेस नेता समेत छह पर केस

आलिम हत्याकांड: दरऊ में दहशत…दिलों में डर, दरो-दीवार पर गोलियों के निशां, कांग्रेस नेता समेत छह पर केस

आलिम हत्याकांड में कोतवाली में मृतक आलिम के भाई समी की तहरीर पर कांग्रेस नेता सरवरयार खान समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस की चार टीमों ने कई स्थानों पर दबिश दी है। हत्यारोपी परिवार समेत भूमिगत हो गये हैं।

दरऊ के आलिम हत्याकांड में कोतवाली में मृतक आलिम के भाई समी की तहरीर पर कांग्रेस नेता सरवरयार खान समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पुलिस की चार टीमों ने कई स्थानों पर दबिश दी है। हत्यारोपी परिवार समेत भूमिगत हो गये हैं। सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि पुलिस ने गांव के आठ-दस लोगों से पूछताछ की थी। मंगलवार को उन्हें छोड़कर कई लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया और उनसे पूछताछ जारी है।

सोमवार को दरऊ गांव के 10-15 लोगों ने अकरम खान के घर पर दिन दहाड़े फायरिंग करके उनके बेटे आलिम की हत्या कर दी थी।

इस मामले में आलिम के भाई समी ने गांव के कांग्रेस नेता सरवरयार खान पर षड्यंत्र रचने व गांव के रेहान, साजिद, रियासत, अकील खान व शोएब खान के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है।

परिवार समेत घर छोड़कर भागे हैं छह आरोपी
किच्छा के दरऊ में हुए गोलीकांड के बाद आरोपी परिवार सहित घरों से भागे हुए हैं।

पुलिस की टीमें आरोपियों की रिश्तेदारी, परिचितों के घरों के साथ ही संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। यूपी के रामपुर, बरेली और नैनीताल जिले में पुलिस टीमों ने डेरा डाला हुआ है। आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं।


बीते सोमवार की सुबह चुनावी रंजिश में आलिम नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में शामिल आरोपी हथियार लहराते हुए भाग निकले थे।

एसएसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन, सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए एक-एक टीम गठित की थी। दबिश टीम में एक इंस्पेक्टर, एक एसएसआई, पांच दरोगा और पांच कर्मियों को शामिल किया गया है।

पुलिस की एक टीम बरेली, हल्द्वानी और नैनीताल में आरोपियों की रिश्तेदारी व परिचितों के घरों पर दबिश दे रही है। दूसरी टीम रामपुर के चचेट, खजुरिया और तीसरी टीम बरेली व रामपुर भेजी गई है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि छह आरोपी घटना के बाद से ही परिवार के साथ भागे हुए हैं। उनकी तलाश में विभिन्न जिलाें में टीम दबिश दे रही हैं। कुछ आरोपियों के बारे में जानकारियां मिल रही है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

वायरल वीडियो में हाथ में डंडे लेकर दौड़ते दिख रहे लोग दरऊ में हुई फायरिंग की घटना के बाद दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें एक सीसीटीवी का फुटेज है।

इसमें कुछ लोग भागते हुए दिख रहे हैं। इनमें एक युवक के हाथ में डंडा है। वह और उसका साथी सड़क से पत्थर उठाते दिख रहे हैं। सड़क किनारे कार खड़ी है और कुछ लोग सड़क पर इधर उधर दौड़ रहे हैं।

इसके अलावा पत्थर भी फेंक रहे है। सीसीटीवी फुटेज दूर से होने की वजह से चेहरा साफ नहीं आ पा रहा है। दूसरा फुटेज घर की छत से बनाया हुआ है। इसमें एक महिला घर की छत से बोलते हुए वीडियो बना रही है।

वीडियो में सड़क पर महिला और एक व्यक्ति डंडा लेकर घूम रहा है। एसएसपी ने बताया कि कुछ वीडियो मिले हैं और उनकी जांच की जा रही है।

आरोपी के घर के बाहर खड़ी की जेसीबी
किच्छा के दरऊ में पुलिस ने साजिद खान के घर के बाहर जेसीबी खड़ी कर दी है। माना जा रहा है कि पुलिस अवैध निर्माण को लेकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर सकती है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दरऊ में कई लोगों के अवैध कब्जे हैं। आरोपियों के भी सरकारी जमीन पर कब्जे की जानकारी मिली है। प्रशासन से उसको सत्यापित कराया जा रहा है।

अगर अवैध कब्जे प्रमाणित हुए तो प्रशासन के साथ मिलकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित खबरें