Big Breaking:-एडीजी अमित सिन्हा को खेल विश्वविद्यालय कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार

उत्तराखंड शासन का फैसला: अमित सिन्हा को खेल विश्वविद्यालय कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया


शासनादेश 24 जुलाई को हुआ जारी, अतिरिक्त वेतन व भत्ते नहीं मिलेंगे


देहरादून,


उत्तराखंड शासन ने राज्य के विश्वविद्यालयों में प्रशासनिक कार्यों के संचालन को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। शासन की ओर से जारी आदेश के तहत अमित सिन्हा को खेल विश्वविद्यालय में कुलपति पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।


खेलकूद अनुभाग द्वारा जारी शासनादेश संख्या 639/वीआई-3/2025-30(16)/2021 के अनुसार यह जिम्मेदारी उन्हें तत्काल प्रभाव से सौंपी गई है। शासन ने स्पष्ट किया है कि सिन्हा को इस अतिरिक्त पद पर कार्यभार संभालने के लिए कोई अतिरिक्त वेतन या भत्ता देय नहीं होगा।


अधिसूचना में कहा गया है कि यह कार्यभार अस्थायी रूप से एक वर्ष के लिए प्रदान किया गया है या स्थायी नियुक्ति होने तक प्रभावी रहेगा। यह निर्णय उच्च शिक्षा विभाग के प्रस्ताव और मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद लिया गया है।


इस आदेश पर अपर सचिव गरिमा रौनकली एवं अनु सचिव गोकर्ण सिंह रावत के डिजिटल हस्ताक्षर हैं। आदेश की प्रतियां मुख्यमंत्री, खेल मंत्री, प्रमुख सचिव, संबंधित निदेशालयों और संस्थानों को प्रेषित की गई हैं।

सम्बंधित खबरें