
हेली एंबुलेंस सेवा शुरू करने की तैयारियों और उससे जुड़े तकनीकी पहलुओं की जांच के लिए शनिवार को पीजीआई चंडीगढ़ के अधिकारियों ने एम्स ऋषिकेश का दौरा किया था। इस दौरान हेली एंबुलेंस से मरीज को लाने-ले जाने और इससे जुड़े सूचना तंत्र की बारीकियों की जानकारी साझा की गई।
हेली एंबुलेंस सेवा शुरू करने की तैयारियों और उससे जुड़े तकनीकी पहलुओं की जांच के लिए शनिवार को पीजीआई चंडीगढ़ के अधिकारियों ने एम्स ऋषिकेश का दौरा किया था। इस दौरान हेली एंबुलेंस से मरीज को लाने-ले जाने और इससे जुड़े सूचना तंत्र की बारीकियों की जानकारी साझा की गई।
एम्स ऋषिकेश के उपनिदेशक (प्रशासन) ले. कर्नल अमित पराशर और पीजीआई चंडीगढ़ के उप निदेशक पंकज राय (आईएएस) ने विशेष तौर पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दोनों ने एम्स के हेलीपैड तथा ट्रामा सेंटर स्थित हेली एंबुलेंस मेडिकल सर्विस के कंट्रोल रूम में सिस्टम के संचालन की तैयारियां परखीं।
मालूम हो कि इस हेली एंबुलेंस सेवा का संचालन केंद्र और राज्य सरकार की साझेदारी से होगा। बीती छह मार्च को एम्स ऋषिकेश के हेलीपैड पर लैंडिंग और टेकऑफ के साथ मरीज को ट्रामा सेंटर तक लाने-ले जाने का सफल ट्रायल हो चुका है। एम्स ऋषिकेश के हेलीपैड पर दो बड़े जबकि तीन छोटे हेलीकॉप्टर उतरने की सुविधा है।