
देहरादून। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस 2025 बैच के एक छात्र के साथ सीनियर छात्रों द्वारा कथित मारपीट और दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है।
पीड़ित छात्र ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि घटना के बाद से वह मानसिक रूप से बेहद परेशान और डरा हुआ है। छात्र का आरोप है कि सीनियर छात्रों ने उसके साथ गलत व्यवहार किया और शारीरिक हिंसा की, जिससे वह गहरे सदमे में है।
13 जनवरी को शिकायत मिलने के बाद हॉस्टल प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉलेज प्राचार्य को अवगत कराया। प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने प्रकरण को एंटी-रैगिंग कमेटी के हवाले कर दिया है।
कॉलेज प्रशासन का कहना है कि यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषी छात्रों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसमें निलंबन तक का प्रावधान है। पीड़ित छात्र ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को भी दी है, जिससे परिवार भी चिंतित है।
वहीं, कॉलेज में हाल ही में आयोजित ‘फॉर्निक्स’ कार्यक्रम के दौरान हुई अनुशासनहीनता पर भी प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। कार्यक्रम के दौरान कुछ छात्रों ने हुड़दंग मचाते हुए कॉलेज की कुर्सियां तोड़ दी थीं।
अनुशासन समिति द्वारा 42 छात्रों से पूछताछ की गई, जिसमें 24 छात्रों ने अपनी गलती स्वीकार की। अब इन छात्रों से सरकारी संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई वसूली जाएगी।
प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने स्पष्ट किया कि कॉलेज में अनुशासनहीनता और रैगिंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।








