
ब्लॉगर ज्योति अधिकारी को अदालत से राहत नहीं मिली है। देवी-देवताओं और पहाड़ी महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी के मामले में उनकी जमानत याचिका खारिज हो गई है।
इसके अलावा, वादी को इंटरनेट मीडिया पर लाइव धमकी देने के आरोप में ज्योति पर एक और नया मुकदमा दर्ज किया गया है। अब उन्हें हल्द्वानी जेल में ही रहना होगा, और मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
हल्द्वानी। देवी देवताओं व पहाड़ की महिलाओं के लिए अपमानजनक शब्द बोलने वाली ब्लागर ज्योति अधिकारी को न्यायालय से राहत नहीं मिली है।अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने ब्लागर की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।
वहीं ज्योति ने आठ जनवरी को मुखानी थाने में बयान दर्ज कराने से पहले वादी को इंटरनेट मीडिया में लाइव आकर भी धमकी दी। जिसपर पुलिस ने ज्योति पर एक ओर केस दर्ज कर दिया है।
शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया में लाइव आकर धमकी देने के मामले में मुखानी थाना एसआइ विरेंद्र चंद्र ने ज्योति अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इंटरनेट मीडिया में प्रसारित वीडियो में ब्लागर ज्योति अधिकारी ने वादिनी को ललकारा।
उसने कहा कि जिगर है तो सामने आ जाना आज हम भी देख लेंगे नेतानी बनने का ज्यादा शौक चढ़ा है। इंटरनेट मीडिया में खुली धमकी देने पर वादी जूही चुफाल काफी डर गई। जिसपर मुखानी थाना पुलिस ने ब्लागर पर धमकी देने पर प्राथमिकी दर्ज की है।
इसपर ज्योति की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। अब उसे हल्द्वानी जेल की रोटी खानी ही पड़ेगी। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि ब्लागर को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। अब सोमवार को दोबारा कोर्ट में सुनवाई होगी।









