
बैठक में हुआ मंथन, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का प्रस्ताव भारतीय विकास प्राधिकरण मुख्यालय दिल्ली भेजा
एयरपोर्ट को नेपाल के लिए उड़ानें ऑपरेट करने का प्रस्ताव मिला है, जिसे भाविप्रा मुख्यालय भेजा गया है।
देहरादून एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से भारतीय विकास प्राधिकरण (भाविप्रा) मुख्यालय दिल्ली भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही देहरादून से सबसे पहले काठमांडू के लिए फ्लाइट शुरू होगी
शुक्रवार को एयरपोर्ट पर सलाहकार समिति की बैठक हुई, जिसमें समिति के अध्यक्ष सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह और क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने एयरपोर्ट के अलावा अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक में भाग लिया।
बताया गया कि सलाहकार समिति की ओर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करने के लिए कहा गया था। टर्मिनल में मामूली बदलाव, कस्टम, इमिग्रेशन काउंटर आदि स्थापित कर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू की जा सकती हैं।
एयरपोर्ट को नेपाल के लिए उड़ानें ऑपरेट करने का प्रस्ताव मिला है, जिसे भाविप्रा मुख्यालय भेजा गया है। एयरपोर्ट निदेशक भूपेश सीएच नेगी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के लिए रनवे को करीब 650 मीटर और बढ़ाना है। विमानों को आपात स्थिति में आइसोलेशन लिए 140 एकड़ भूमि की जरूरत है।
समिति अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि एयरपोर्ट के लिए जो वन भूमि चिह्नित की गई थी, उस पर जनहित याचिका के कारण मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
बैठक में उप महाप्रबंधक नितिन कादियान, उमेश कुमार, केएस पंवार, ईश्वर रौथाण, डॉ. आचार्य यतिंद्र कुमार कटारिया, शोभित गोयल, मनीष नेगी, विमल कुमार थे।








