
स्वास्थ्य विभाग में दंत हाईजिनिस्ट, नर्सिंग अधिकारियों के बैकलॉग पद, चिकित्सा शिक्षा विभाग में नर्सिंग अधिकारियों के 587 पद व एएनएम के 180 पदों पर भर्ती की जाएगी।
प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में खाली पदों पर बंपर नौकरियां निकाली है। डॉक्टरों, नर्सिंग अधिकारियों, दंत हाईजिनिस्ट, एएनएम के 900 पदों पर उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से इन पदों की भर्ती शुरू कर दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग में दंत हाईजिनिस्ट के 30 पद, नर्सिंग अधिकारियों के बैकलॉग के 103 पद, चिकित्सा शिक्षा विभाग में नर्सिंग अधिकारियों के 587 पद व एएनएम के 180 पदों पर भर्ती की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राजकीय चिकित्सालयों और मेडिकल कॉलेजों में शत-प्रतिशत खाली पदों को भरना सरकार की प्राथमिकता है। स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को शीघ्र चयन प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा चिकित्साधिकारियों के 287 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा गया है।









