
पुरूकुल गांव में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निरीक्षण करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी
देहरादून, 16 मई। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून के पुरूकुल गांव का दौरा कर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की अवस्थापना मद से स्वीकृत लगभग 03 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया।






निरीक्षण के दौरान मंत्री जोशी ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और निर्माण कार्य को तय समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए।
उन्होंने स्थानीय नागरिकों से भी संवाद कर उनकी अपेक्षाओं और जरूरतों की जानकारी ली।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हाल ही में गढ़ी कैंट क्षेत्र में एक भव्य सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया गया है, जो क्षेत्रवासियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहा है।
उन्होंने विश्वास जताया कि पुरूकुल गांव में बन रहा यह सामुदायिक भवन भी स्थानीय लोगों के लिए विवाह समारोहों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और अन्य सामाजिक गतिविधियों के आयोजन के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार “जनता की सरकार, जनता के द्वार” के मंत्र के साथ कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचे और जनता को मूलभूत सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध हो सकें। इस दिशा में राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान राधेश्याम जुयाल, अनुराग सिंह ,महेंद्र सिंह, लक्ष्मण रावत, लक्ष्मण सिंह, अधिशासी अभियंता एमडीडीए सुनील कुमार, सहायक अभियंता शैलेंद्र रावत सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।