
रामनगर के कार्बेट टाइगर रिजर्व में एक बुजुर्ग महिला को मारकर घायल करने वाले बाघ को चार दिन बाद पकड़ लिया गया है। शुक्रवार को सांवलदे पश्चिम गांव की 55 वर्षीय सुखिया देवी पर जंगल में लकड़ी लेने के दौरान बाघ ने हमला किया था। उसे ढेला रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है। वन अधिकारियों ने ग्रामीणों से जंगल में न जाने की अपील की है।
रामनगर। कार्बेट टाइगर रिजर्व के जंगल में लकड़ी लेने गई बुजुर्ग महिला को हमला कर मारने वाले बाघ को पकड़ लिया गया है। उसे ढेला के रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है। बीते शुक्रवार को रामनगर के सांवलदे पश्चिम गांव निवासी सुखिया उम्र 55 पत्नी चंदन सिंह अपने बेटे अरुण के साथ लकड़ी लेने जंगल गई थी।
जंगल में बाघ ने सुखिया देवी पर हमला कर दिया। बाघ महिला को घसीट कर जंगल को ले गया था। काफी देर तलाश के बाद जंगल में महिला का शव मिल गया था। शनिवार व रविवार को दो हाथी लगाकर बाघ को तलाशा गया था।
सोमवार से वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी दुष्यंत शर्मा अपनी टीम के साथ हमलावर बाघ को पकड़ने के लिए रात में जंगल में बंद वाहन में बैठे रहे। गुरुवार रात को भी बाघ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू टीम डेरा डाले रही।
आज शुक्रवार को सुबह तीन बजे हमलावर बाघ जैसे ही पिंजरे के समीप आया उसे रेस्क्यू किया गया। वनाधिकारियों ने ग्रामीणों से अभी जंगल नहीं जाने की अपील की है।









