
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को सराफ पब्लिक स्कूल स्थित बनाए गए स्थाई हेलीपैड पर उतरे। जहां से वह कार द्वारा अपनी मां बिशना देवी के साथ नगर तराई गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पहुंचे।
जहां उन्होंने बूथ संख्या 244 व कक्ष संख्या तीन में पहुंच कर मतदान किया।मतदान करने के बाद उंगली पर लगे स्याही को दिखाते हुए लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
मतदान करने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती मतदाता की जागरूकता और सहभागिता पर निर्भर करती है। त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का संचालन होता है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मतदाताओं से विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुँचकर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट राज्य के भविष्य को गढ़ने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।