
UKSSSC पेपर में नकल मामला: बेरोजगार युवाओं से मिलने धरना स्थल पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कहा- युवाओं के हितों से नहीं होगा कोई समझौता
देहरादून, 29 सितंबर 2025:
UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर देहरादून में चल रहे धरने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अचानक पहुंच गए। सीएम धामी ने धरने पर बैठे अभ्यर्थियों से संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं पहले दिन से हर मंच पर युवाओं के हित की बात करता आया हूं और आगे भी करता रहूंगा। यह मेरा वादा है कि परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।”
धरना स्थल पर मुख्यमंत्री की उपस्थिति से कई अभ्यर्थियों को उम्मीद की किरण नजर आई। उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को सीएम के समक्ष रखा।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभ्यर्थियों की सभी शिकायतों और सुझावों को गंभीरता से सुना जाए और कार्रवाई की जाए।
सीएम धामी ने यह भी दोहराया कि जांच की निगरानी सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति कर रहे हैं और सरकार पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसी भी ईमानदार अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होगा और यदि जरूरत पड़ी तो और सख्त कदम उठाए जाएंगे।
पृष्ठभूमि:
UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा में कथित नकल और पेपर लीक के आरोपों के बाद सैकड़ों युवा लगातार देहरादून में धरने पर बैठे हैं। उनकी मुख्य मांग सीबीआई जांच की है, ताकि पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच हो सके।
