Big Breaking:- सीएम धामी के आदेश हरिद्वार के लक्सर में ताबड़तोड़ छापेमारी, UKSSSC घोटाले के मास्टरमाइंड खालिद की तलाश तेज

हरिद्वार के लक्सर में ताबड़तोड़ छापेमारी, UKSSSC घोटाले के मास्टरमाइंड खालिद की तलाश तेज
UKSSSC परीक्षा घोटाले के मुख्य आरोपी खालिद की गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार पुलिस ने लक्सर के सुल्तानपुर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है।

पुलिस की चार टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। इस संयुक्त कार्रवाई में राजस्व विभाग, बिजली विभाग और नगर पंचायत की टीमें भी शामिल रही।
जांच के दौरान खालिद के घर पर अवैध बिजली कनेक्शन का खुलासा हुआ।

इसके बाद पुलिस ने आरोपी के पिता के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। टीम ने मौके पर मौजूद दस्तावेजों की छानबीन की और परिजनों से भी पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि दबिश लगातार जारी है और जल्द ही खालिद को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार, प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि खालिद को पकड़ने के लिए चार विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि छापेमारी के दौरान खालिद की बहन को हिरासत में लेकर देहरादून पुलिस के हवाले किया गया है।


एसएसपी डोभाल के अनुसार, “खालिद के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए जा रहे हैं। उसकी गिरफ्तारी सिर्फ समय की बात है।


सूत्रों के मुताबिक, पुलिस इस मामले को लेकर बेहद सख्त है और किसी भी हाल में आरोपी को जल्द से जल्द हिरासत में लेने के लिए दबाव बनाए हुए है।

Ad

सम्बंधित खबरें