Big Breaking:-पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ के पुत्र पर जानलेवा हमला, अस्पताल में कराया गया भर्ती

किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के पुत्र और पार्षद सौरभ बेहड़ पर रुद्रपुर में नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। सौरभ एक पंचायत के लिए जा रहे थे, तभी बदमाशों ने उनकी स्कूटी गिराकर बेरहमी से पीटा।

शोर सुनकर लोग इकट्ठा हुए तो हमलावर फरार हो गए। घायल सौरभ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर हमलावरों की तलाश कर रही है।

रुद्रपुर। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के पुत्र और आवास विकास रुद्रपुर के पार्षद सौरभ बेहड़ पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया गया।

शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपित फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली। साथ ही घायल सौरभ को उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया।

फिलहाल पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है, इसके लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।

किच्छा विधायक तिकलराज बेहड़ का परिवार आवास विकास रुद्रपुर में रहता है। उनका छोटा पुत्र सौरभ बेहड़ आवास विकास के पार्षद है। बताया जा रहा है कि रविवार शाम को पूर्व में हुए विवाद के मामले में पंचायत के लिए सौरभ आवास विकास चौकी जा रहे थे।

जब वह आवास विकास पहुंचे तो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उनके स्कूटी को लात मारकर पहले नीचे गिराया। इससे सौरभ सड़क पर गिर गए। आरोप है कि इसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने उन पर बेरहमी से हमला किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपित फरार हो गए। इस पर किसी ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप मोहन पांडे के साथ ही किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल समेत शहर के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए।

साथ ही सौरभ को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी के पुलिस टीम को निर्देश दिए।

Ad

सम्बंधित खबरें