Big Breaking:-देहरादून नगर निगम ने देशभर में हासिल किया 19वां स्थान

आज दिनांक 09/09/2025 को राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम अंतर्गत स्वच्छ वायु सर्वेक्षण का परिणाम घोषित हुआ, जिसमे नगर निगम देहरादून ने 171.7 अंक प्राप्त कर देश भर में 19 वा स्थान प्राप्त किया । पिछले वर्ष नगर निगम देहरादून 37 वे स्थान पर था तथा 126.5 अंक प्राप्त किये थे ।

वायु की गुणवत्ता में सुधार करने के लिये नगर निगम देहरादून द्वारा विगत 6-8 माह में विभिन्न प्रयास किये गए है जिनमें विभिन्न पार्कों का निर्माण, वृहद रूप से नगर निगम क्षेत्रांतर्गत 1 लाख पेड़ लगाए जाना , साइकिल ट्रैक का निर्माण, सड़को के दोनों ओर धूल के कड़ों के उड़ने के बचाओ के लिए पटरियों का निर्माण, फुटपाथ का निर्माण,

सूक्ष्म गलियों के घरों से कूड़ा उठाने के लिए 15 ई-ऑटो टिपर वाहन क्रय किया जाना , गीला कचरे से खाद बनाने हेतु 10 कम्पोस्ट मशीन क्रय किया जाना , NIVH में धूल के कड़ो को सप्रेस करने हेतु फाउंटेन का निर्माण, जन जागरण हेतु जागरूकता कार्यक्रम, एवम शहर के सभी सड़को पर धूल के कड़ो को कम करने हेतु निरंतर वाटर स्प्रिंकल मशीन से पानी का छिड़काव, आदि सम्मिलित है ।


माननीय महापौर महोदय एवं नगर आयुक्त महोदया के नेतृत्व में नगर निगम देहरादून अगले वर्ष शीर्ष 5 स्थानों में आने की दिशा में आगे बढ़ रहा है ।

सम्बंधित खबरें