Big Breaking:-दिल्ली के यात्रियों का वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरा, शादी समारोह से थे लौट रहे

दिल्ली के यात्रियों का वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया। यात्री शादी समारोह से लौट रहे थे।

मसूरी कोलू खेत के पास पानी वाले बैंड पर एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया। सूचना पर थाना मसूरी से आपदा उपकरणों सहित पर्याप्त पुलिस बल तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।

मौके पर पहुंचकर देखा कि वाहन लगभग 15 से 20 मीटर नीचे चला गया था, जिसमें कुल पांच व्यक्ति सवार थे। पुलिस बल द्वारा रेस्क्यू कर सभी घायलों को सुरक्षित निकालकर 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से उपचार के लिए देहरादून भेजा गया।

प्राथमिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि घायल व्यक्ति दिल्ली से मसूरी शादी समारोह में आए हुए थे और लौटते समय पानी वाला बैंड के पास मोड़ को सही तरीके से न काट पाने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे चला गया। वाहन में सवार सभी व्यक्तियों को हल्की चोटें आई हैं।

घायलों का विवरण इस प्रकार 


1. फरीद अकरम पुत्र रईस अहमद निवासी तुगलकाबाद, दिल्ली

2. रतन गॉड पुत्र जनार्दन प्रसाद गॉड निवासी टिहरी गढ़वाल

3. ओमप्रकाश पुत्र जनार्दन प्रसाद गॉड निवासी टिहरी गढ़वाल

4. मुकेश गॉड पुत्र जनार्दन प्रसाद गॉड निवासी टिहरी गढ़वाल

5. देशराज पुत्र रामचंद्र निवासी तुगलकाबाद, दिल्ली

Ad

सम्बंधित खबरें