
उत्तराखंड में गढ़वाल और कुमाऊं संभाग के मैनुअल फिटनेस सेंटर बंद कर दिए गए हैं। अब टिहरी, चमोली, उत्तरकाशी के कॉमर्शियल वाहनों को फिटनेस के लिए देहरादून एटीएस सेंटर जाना होगा, जबकि पौड़ी और कोटद्वार के वाहनों को हरिद्वार एटीएस सेंटर का रुख करना पड़ेगा।
यह व्यवस्था यात्रियों की सुरक्षा और तकनीकी जांच सुनिश्चित करने के लिए तत्काल प्रभाव से लागू की गई है, जिससे चार लाख से अधिक कॉमर्शियल वाहनों के चालकों को लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी।
देहरादून। गढ़वाल एवं कुमाऊं संभाग में मैनुअल फिटनेस सेंटर बंद हो गए हैं। गढ़वाल संभाग की बात की जाए। तो पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी के कॉमर्शियल वाहनों को लंबी दूरी तय फिटनेस के लिए हरिद्वार एवं देहरादून एटीएस सेंटर आना होगा।
यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की गई है। जबकि पहले जिले में मैनुअल सेंटर में फिटनेस की राहत दी गई थी। हालांकि पौड़ी, चमोली, टिहरी में एटीएस सेंटर का ढांचा तैयार किया जा रहा है। लेकिन तकनीकी जांच की मशीन लगने के बाद कॉमर्शियल वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी।
दरअसल, अभी तक चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी में मैनुअल फिटनेस में कॉमर्शियल वाहन चालकों को राहत दी गई थी। लेकिन यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए वाहनों का तकनीकी परीक्षण हो सके।
इसको लेकर मैनुअल फिटनेस पर रोक लगाई गई है। गढ़वाल संभाग में देहरादून जिले में सेलाकुई स्थित लांघा एवं डोईवाला के लाल तप्पड़ एटीएस सेंटर स्थापित किया गया है।
जबकि हरिद्वार जिले के बहादराबाद एवं रुड़की में स्थापित किया गया है। आरटीओ प्रशासन संदीप सैनी ने बताया जब तक गढ़वाल संभाग के सभी जिले में वाहनों की फिटनेस के मशीनें स्थापित नहीं हो जाती है। तब तक फिटनेस के लिए देहरादून एवं हरिद्वार एटीएस सेंटर का रुख करना होगा।
प्रदेश में चार लाख कॉमर्शियल यात्री वाहन
प्रदेश में कॉमर्शियल यात्री वाहनों की संख्या चार लाख 17 हजार 94 है। गढ़वाल संभाग में तकरीबन ढाई लाख कॉमर्शियल यात्री वाहन टैक्सी- मैक्सी, बसें संचालित की जा रही है।
इसी क्रम में उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली के वाहनों को देहरादून एवं पौड़ी, कोटद्वार के वाहनों को हरिद्वार एटीएस सेंटर में फिटनेस के लिए जाना होगा।









