
जहरीले पदार्थ का सेवन करने से चिकित्सक की मौत
रुड़की मार्ग स्थित एक निजी अस्पताल के स्वामी डॉ. बाबूराम आर्य ने संदिग्ध परिस्थिति में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
हालत बिगड़ने पर उन्हें हायर सेंटर ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नगर के रुड़की मार्ग स्थित आर्यन अस्पताल के स्वामी डॉ. बाबूराम आर्य अस्पताल के ऊपरी हिस्से में परिजनों के साथ रहते हैं।
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह सात बजे उन्होंने संदिग्ध परिस्थिति में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे उनकी हालत बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन में उन्हें पहले लक्सर स्थित अस्पताल लेकर गए।
इसके बाद गंभीर हालत के चलते उन्हें हायर सेंटर रुड़की रेफर कर दिया गया लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
गौरतलब है कि 26 मई की रात को दो नकाबपोश बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर डॉ. बाबूराम आर्य पर हमला करके उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मामले में डॉ. बाबूराम आर्य ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था।