Big Breaking:-पेयजल लाइन ठीक करने गए व्यक्ति पर भालू ने किया हमला, साथियों ने बचाया, हायर सेंटर रेफर

पेयजल लाइन ठीक करने गए व्यक्ति पर भालू ने किया हमला, साथियों ने बचाया, हायर सेंटर रेफर

हरपाल सिंह अन्य लोगों के साथ झिझोंणी गांव के निकट स्रोत पर गए। तभी अचानक भालू ने हरपाल सिंह पर हमला कर दिया।

क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन ठीक करने गए एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया। साथ में गए अन्य लोगों ने शोर मचाया और डंडे से भालू पर कई वार किए तो वह भाग गया। इसके बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

पिछले दिनों बारिश के कारण भगोती गांव की पेयजल लाइन ध्वस्त हो गई थी। बृहस्पतिवार दोपहर को पेयजल लाइन ठीक करने के लिए भगोती गांव के हरपाल सिंह (45) अन्य लोगों के साथ झिझोंणी गांव के निकट स्रोत पर गए।

तभी अचानक भालू ने हरपाल सिंह पर हमला कर दिया। यह देख अन्य साथियों शिक्षक कमलेश नेगी एवं अन्य ने शोर मचाया और डंडे से भालू पर वार किया। इससे भालू वहां से भाग गया।

हमले में हरपाल सिंह घायल हो गया। अन्य साथी उसे पीएचसी नारायणबगड़ लाए। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. नवीन डिमरी ने बताया कि घायल की हालत को देखते हुए उसे रेफर किया गया है।

सम्बंधित खबरें