Big Breaking:-आश्रम के शिव मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली, शिखर हुआ क्षतिग्रस्त

आस्था पथ किनारे शिव मंदिर पर सुबह बिजली गिरने की घटना से हड़कंप मच गया। 

ऋषिकेश में रविवार को भारी बारिश और बादलों की गड़गड़ाहट के बीच आस्था पथ किनारे एक आश्रम के शिव मंदिर पर आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर का शिखर क्षतिग्रस्त हुआ है।

वहीं आवास विकास स्थित झूलेलाल के मंदिर पर भी आकाशीय बिजली गिरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

वीरभद्र रोड स्टेडिया गली नंबर 3 स्थित अजात आश्रम निवासी राजेंद्र गिरी ने बताया कि वह आस्था पथ किनारे शिव मंदिर में सुबह करीब साढ़े सात बजे ध्यान में मग्न थे।

इस दौरान अचानक तेज आवाज आई। बिजली गिरने से मंदिर का शिकार क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि आकाशीय बिजली मंदिर और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंच पाई। उन्होंने उसे भगवान शिव का चमत्कार माना है। 

वहीं दूसरी ओर आवास विकास स्थित झूलेलाल मंदिर के सदस्य पंकज चंदानी ने बताया कि सुबह मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरी है और मंदिर को बिजली गिरने से कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने भी इसे झूलेलाल महाराज की कृपा बताई है।

सम्बंधित खबरें