Big Breaking:-गर्ल्स इंटर कालेज प्रधानाचार्य और शिक्षकों पर एफआईआर की तलवार, जांच प्रभावित करने का मामला

खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर (देहरादून) ने स्कूल प्रबंधक को दिए निर्देश, सीएनआई गर्ल्स इंटर कालेज से जुड़ा मामला

देहरादून के सीएनआई गर्ल्स इंटर कॉलेज में छात्राओं से वसूल की गई संचायिका की राशि में गोलमाल के मामले में एफआइआर की तलवार लटक गई है। रायपुर की खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता गौड़ उनियाल ने कालेज प्रबंधक को निर्देश दिए हैं कि तत्कालीन प्रधानाचार्य, संलिप्त शिक्षकों/स्टाफ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए।

सीएनआई गर्ल्स इंटर कालेज का पहला प्रकरण संचायिका की राशि से कार खरीद के प्रस्ताव से जुड़ा है। जिसमें आरटीआई से विभिन्न दस्तावेज प्राप्त करने के बाद आरटीआई क्लब के महासचिव अमर सिंह धुंता ने आरोप लगाया है कि तत्कालीन प्रधानाचार्य ने संचायिका राशि के गोलमाल को छिपाने के लिए अपने पति की कार की खरीद का प्रस्ताव बनाया।

यह प्रस्ताव संबंधित प्रकरण की जांच को प्रभावित करने के लिए बैकडेट में बनाया गया। इस पर विभिन्न कार्मिकों ने भी बैकडेट में हस्ताक्षर किए। दूसरा मामला कालेज से एक अलमारी के गायब होने से जुड़ा है। आशंका है कि अलमारी के साथ दस्तावेज भी गायब हो सकते हैं।

लिहाजा, खंड शिक्षा अधिकारी ने दोनों प्रकरण में इंटर कालेज के प्रबंधक को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। यह भी कहा गया है कि दर्ज एफआइआर की प्रति उन्हें भी उपलब्ध कराई जाए। अन्यथा मामले में पूरा उत्तरदायित्व इंटर कालेज प्रबंधक का होगा।

Ad

सम्बंधित खबरें