
चंपावत न्यूज़– जिले की अमोड़ी-छटकोट-सिप्टी सड़क पर शुक्रवार को एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 11 यात्रियों में से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इनमें से तीन घायलों का इलाज स्थानीय जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि एक को गंभीर स्थिति में एयरलिफ्ट कर हल्द्वानी रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार वाहन में कुल 11 लोग सवार थे। हादसे में सात यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
