
देहरादून में बंजारावाला और जीएमएस रोड पर दो ट्यूबवेल खराब होने से लगभग एक हजार घरों में पानी की किल्लत हो गई। जीएमएस रोड और बंजारावाला में मोटरें जलने से पानी की आपूर्ति बाधित हुई।
जल संस्थान ने टैंकरों से पानी पहुंचाया। बिजली के उतार-चढ़ाव के कारण ट्यूबवेल की मोटरें खराब हुईं। इंदिरानगर में भी बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से पानी की समस्या हुई।
• दो ट्यूबवेल खराब होने से पानी की किल्लत
• एक हजार घरों में पानी की आपूर्ति बाधित
• बिजली के उतार-चढ़ाव से मोटरें जलीं
देहरादून। बंजारावाला और जीएमएस रोड स्थित दो ट्यूबवेलों की मोटर एकसाथ फुंकने के कारण करीब एक हजार घरों में पानी को लेकर त्राहि-त्राहि मच गई। पानी न मिलने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने इधर-उधर से पानी लेकर काम चलाया। कुछ स्थानों पर जल संस्थान ने टैंकर भेजकर लोगों को आपूर्ति दी।
पित्थूवाला जल संस्थान शाखा क्षेत्र में जीएमएस रोड के इंदिरापुरम स्थित ट्यूबवेल से आसपास के करीब 500 घर में पेयजल आपूर्ति होती है। मंगलवार सुबह अचानक ट्यूबवेल की मोटर फुंक गई। जिससे पूरे इलाके की पेयजल आपूर्ति ठप हो गई और शाम को कहीं पानी नहीं पहुंचा।
बंजारावाला और जीएमएस रोड में पानी को लेकर मची त्राहि-त्राहि
उधर, बंजारावाला बारात घर स्थित ट्यूबवेल से नागेंद्र सकलानी मार्ग, भागीरथीपुरम, दुर्गा माता चौक, सद्भावना एन्क्लेव और आसपास के करीब 400 घर में पेयजल आपूर्ति होती है। सोमवार शाम को अचानक ट्यूबवेल की मोटर फुंक गई। जिससे मंगलवार सुबह और शाम को पूरे इलाके की आपूर्ति ठप रही।
बिजली वोल्टेज के उतार-चढ़ाव के कारण दोनों ट्यूबवेलों की मोटर फुंकी है। अधीक्षण अभियंता राजीव सैनी ने बताया कि ट्यूबवेलों में दूसरी मोटर डलवाई जा रही है। जल्द ही आपूर्ति सुचारु होगी।
इंदिरानगर में भी प्रभावित रही आपूर्ति
इंदिरानगर में यूपीसीएल द्वारा चल रहे कंडक्टर बदलने के कार्य के कारण पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं हो रही। जिससे ट्यूबवेलों का निरंतर संचालन नहीं हो पा रहा।
ऐसे में टैंकों के पूर्णत: न भरने से लोगों को सुचारु पेयजल आपूर्ति भी नहीं मिल पा रही। मंगलवार को इंदिरानगर, शास्त्रीनगर और सीमाद्वार के कई घरों में पानी नहीं पहुंचा, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।