
बाड़ा गांव में गुलदार ने नेपाली मजदूर को बनाया निवाला, पिछले माह भी एक युवक को था मार डाला
पौड़ी वन प्रभाग के बाड़ा गांव में एक नेपाली मजदूर को गुलदार ने निवाला बना दिया। वन विभाग के मुताबिक घटना सुबह साढ़े छह से सात बजे के बीच की बताई जा रही है।
वन विभाग की टीम गांव पहुंचीं। बीते दिसंबर माह में ग़जल्द गांव में गुलदार ने एक युवक को मार डाला था। इसी गांव से करीब तीन किमी की दूरी बाड़ा गांव पर है।









