Big Breaking:- देहरादून DM के निर्देशों के अनुपालन में आपदा प्रबंधन से संबंधित जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी महोदय, देहरादून के निर्देशों के अनुपालन में तथा अपर जिलाधिकारी महोदय (वित्त एवं राजस्व), देहरादून के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 01 जनवरी 2025 को Lakshman Inter College, देहरादून में आपदा प्रबंधन से संबंधित जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत एनएसएस (NSS) के कुल 50 स्वयंसेवी विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।


प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मास्टर ट्रेनर राजू शाही, सुशील सिंह कैंतुरा एवं मोहित सिंह द्वारा विद्यार्थियों को भूकंप, बाढ़, भूस्खलन, अग्निकांड, वज्रपात, प्राथमिक उपचार, आपातकालीन प्रतिक्रिया, सुरक्षित निकासी (Evacuation) एवं आपदा के समय अपनाए जाने वाले आवश्यक सुरक्षा उपायों के संबंध में सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक जानकारी दी गई।


कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में आपदा के प्रति जागरूकता, तत्परता तथा आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की क्षमता का विकास करना रहा।

Ad

सम्बंधित खबरें