
नैनीताल में एक फर्जी गाइड ने दिल्ली के पर्यटक फिरोज सैफी की कार मल्लीताल क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त कर दी और मौके से फरार हो गया। सुबह तड़के हुई इस घटना में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
पर्यटक की शिकायत पर होटल मालिक ने 40 हजार रुपये का हर्जाना देकर मामला सुलझाया। पुलिस अब फरार गाइड की तलाश कर रही है, जिससे शहर में फर्जी गाइडों की समस्या उजागर हुई है।
नैनीताल। शहर में फर्जी गाइडों पर पुलिस व नगर पालिका लगाम नहीं लगा पा रही है। मल्लीताल क्षेत्र में फर्जी गाइड पर्यटकों को होटल में छोड़ उनके वाहन से घूमने निकल गया। इस दौरान उसने पर्यटकों का वाहन मालरोड में पेड़ व डस्टबिन पर दे मारा।
गनीमत रही कि सुबह तड़के सड़क पर राहगीर नहीं थे। अलबत्ता वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पर्यटक की शिकायत पर होटल स्वामी ने हर्जाना भरकर किसी तरह अपनी जान छुड़ाई।
जानकारी के मुताबिक बदरपुर दिल्ली निवासी फिरोज सैफी घूमने के लिए नैनीताल आए हुए थे। शनिवार तड़के वह मोहन को क्षेत्र में होटल में कमरा लेने पहुंचे। होटल पहुंचने पर वहां खड़े पर्यटन गाइड ने उनका वाहन पार्किंग में खड़ा करने की बात कहकर उनसे चाबी ले ली।
जिसके बाद पर्यटन गाइड व होटल का एक कर्मी वाहन लेकर निकल पड़े। कुछ देर बाद होटल कर्मी ने मालरोड क्षेत्र में हादसा होने की जानकारी होटल के अन्य कर्मियों को दी।
साथ ही बताया कि कार की टक्कर होने के बाद गाइड भाग गया है। सूचना मिलने पर वाहन स्वामी पर्यटक मौके पर पहुंचे तो बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार देखकर दंग रह गए।
जिसके बाद पर्यटक गाइड व होटल संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे। जहां होटल संचालक ने पर्यटक के साथ घंटों आपसी वार्ता व नुकसान की भरपाई के तौर पर 40 हजार की रकम देकर अपनी जान छुड़ाई।
कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि मामले में फरार पर्यटन गाइड की तलाश की जा रही है।









