Big Breaking:-29 मार्च से देहरादून और नोएडा के बीच शुरू होगी इंडिगो की फ्लाइट, हवाई यात्रियों को मिलेगा लाभ

इंडिगो एयरलाइंस 29 मार्च से देहरादून और नोएडा के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू करने जा रही है। यह नई उड़ान हवाई यात्रियों के लिए एक और सुविधाजनक विकल्प प्रदान करेगी। देहरादून हवाई अड्डा पहले से ही कई प्रमुख शहरों से जुड़ा है,

और अब नोएडा से कनेक्टिविटी बढ़ने से चारधाम यात्रा और उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। देहरादून एयरपोर्ट के निदेशक भूपेश सीएच नेगी ने बताया कि इससे सैकड़ों यात्रियों को लाभ मिलेगा।

डोईवाला (देहरादून) : नोएडा शहर भी अब जल्द ही देहरादून हवाई अड्डे से जुड़ने जा रहा है। इसको लेकर इंडिगो एयरलाइंस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। 29 मार्च से इंडिगो नोएडा शहर से देहरादून के लिए हवाई सेवा शुरू करेगा। जिसका सीधा लाभ हवाई यात्रियों को मिलेगा।

बता दें कि वर्तमान में देहरादून एयरपोर्ट दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, लखनऊ, जयपुर, भुवनेश्वर, हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों से जुड़ा है। जिसके चलते इन शहरों से आने वाले यात्री को कम समय पर उत्तराखंड आने-जाने की सुविधा मिल रही है।

वहीं अब नोएडा शहर से भी इंडिगो की नई उड़ान शुरू होने से यात्रियों को एक और विकल्प मिल जाएगा। देहरादून एयरपोर्ट के निदेशक भूपेश सीएच नेगी ने बताया कि नए साल में इंडिगो नोएडा के लिए अपनी नई उड़ान शुरू करने जा रहा है।

यह उड़ान 29 मार्च को प्रारंभ होगी। उन्होंने कहा कि नोएडा से देहरादून के लिए हवाई सेवाओं के जुड़ने से सैकड़ो हवाई यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। जिसके चलते चारधाम यात्रा के साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में भी यात्री संख्या में वृद्धि होगी।

Ad

सम्बंधित खबरें