
हल्द्वानी में सोशल मीडिया पर कुमाऊं की महिलाओं और देवताओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में मुखानी थाना पुलिस ने व्लॉगर ज्योति अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है।.
ऊंचापुल निवासी जूही चुफाल की तहरीर पर दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि हरिपुर लालमणी किशनपुर घुड़दौड़ा निवासी ज्योति अधिकारी ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल वीडियो में हाथ में दरांती लहराते हुए कुमाऊं की महिलाओं और पहाड़ के देवी-देवताओं के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया।
शिकायतकर्ता के अनुसार इन टिप्पणियों से क्षेत्रीय लोगों की धार्मिक और सामाजिक भावनाएं आहत हुई हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ज्योति अधिकारी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत दंगा कराने के इरादे से भीड़ को उकसाने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
पूछताछ के बाद पुलिस ने ज्योति अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान थाना परिसर के बाहर उनके समर्थकों और पुलिस के बीच नोकझोंक की स्थिति भी उत्पन्न हुई, जिसे पुलिस ने मौके पर नियंत्रित किया।









