
चमोली विष्णुगाड परियोेजना की सुरंग में हुए हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू हो गई है। पीपलकोटी स्थित टीएचडीसी की सुरंग में 30 दिसंबर की रात हुई दो लोको वैगन की भिड़ंत थी।
पीपलकोटी-विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना की निर्माणाधीन सुरंग में हुए हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू हो गयी है। उप जिला मजिस्ट्रेट चमोली इस घटना की जांच कर रहे हैं।
पीपलकोटी में टीएचडीसी की निर्माणाधीन सुरंग में 30 दिसंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे दो लोको वैगन आपस में टकरा गयी थी।
एक वैगन श्रमिकों को लेकर टनल के अंदर जा रही थी, जबकि दूसरा वैगन निर्माण सामग्री से लदा था और सुरंग के अंदर खड़ा था, इसका ऑपरेटर वैगन को वहां खड़ा कर चला गया, जिससे यह अपने आप नीचे की ओर चलने लगी और हादसा हो गया।
इस आदसे में करीब 70 श्रमिक चोटिल हुए थे और आठ श्रमिकों को ज्यादा चोटें आई थी, जिनको जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती किया गया। जिला मजिस्ट्रेट गौरव कुमार ने घटना के अगले दिन ही इसकी मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए थे।
इसकी जांच उप जिला मजिस्ट्रेट चमोली आरके पांडेय कर रहे हैं। जांच अधिकारी ने घटना के संबंध में जानकारी रखने वाले प्रत्यक्षदर्शियों व अन्य को लिखित व मौखिक रुप से अवगत कराने के लिए कहा है।









