
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने सुरक्षा को लेकर सरकार और पुलिस पर सीधा निशाना साधा है।
पुलिस प्रशासन ने उनका एक गनर हटा दिया।
इसके बाद दूसरा गनर देने की कोशिश की गई, लेकिन विधायक ने उसे लेने से साफ इनकार कर दिया।
सुमित हृदयेश का कहना है कि उन्हें किसी भी तरह की पुलिस सुरक्षा नहीं चाहिए और अब वे पूरी तरह बिना गनर के ही रहेंगे।
विधायक ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस गनर की आड़ में उनकी गतिविधियों की सूचनाएं जुटाना चाहती है।
उन्होंने दो टूक चेतावनी दी— “अगर मुझे किसी भी तरह का नुकसान होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी नैनीताल पुलिस और राज्य सरकार की होगी