Big Breaking:-मोबाइल ने खोला युवक की मौत का रहस्य, वीडियो में कुंडे से लटककर हिप्स पर कर रहा वार तभी अचानक गले में फंसा फंदा

विकासनगर के सेलाकुई में एक युवक, रोहित नेगी, के शव मिलने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। उसके मोबाइल में एक वीडियो मिला, जिसमें वह खुद को कपड़े से लटकाकर हिप्स पर वार कर रहा था। संतुलन बिगड़ने पर फंदा गले में फंस गया, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ऑनलाइन गेम से संबंध की भी जांच कर रही है।

विकासनगर (देहरादून)। सेलाकुई के निगम रोड स्थित बहादरपुर में ओवरहेड टैंक के खंडहर में शुक्रवार को नग्न अवस्था में मिले युवक के शव के मामले में पुलिस के हाथ चौंकाने वाले तथ्य लगे हैं।

पुलिस को उसके मोबाइल फोन में 20 से 25 सेकेंड का एक ऐसा वीडियो मिला है, जिसमें वह कुंडे में कपड़े के सहारे लटककर अपने हिप्स पर खुद ही केबल से वार करता नजर आ रहा है।

खून बहने के बावजूद वह रुक नहीं रहा है। पुलिस का दावा है कि यह वीडियो उसकी मौत से कुछ मिनट पहले का है। थानाध्यक्ष का कहना है कि मोबाइल फोन से कई राज खुल सकते हैं। इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं यह वीडियो किसी आनलाइन गेम का टास्क पूरा करने का हिस्सा तो नहीं है।

मधु विहार सेलाकुई निवासी 23 वर्षीय रोहित नेगी सेलाकुई स्थित एक कंपनी में काम करता था। 14 जनवरी को वह घर नहीं लौटा तो स्वजन ने पुलिस को सूचना दी थी। उनका कहना था कि रोहित का फोन रिसीव नहीं हो रहा है।

लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस को शुक्रवार को ओवरहेड टैंक के खंडहर में पंखे के कुंडे से रोहित का शव लटका मिला। कपड़े का फंदा रोहित के गले में फंसा था। पैर हवा में अटके हुए थे।

पुलिस ने शनिवार को उसका मोबाइल देखा तो खंडहर में बनाई गई वीडियो से वह भी हैरान हो गई। जांच में पता चला कि कुंडे से कपड़े के सहारे लटकर उसने वीडियो बनाया और बैलेंस बिगड़ने पर कपड़े में उसका गला फंस गला।

इस तरह कपड़े से गला दबने के कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि कपड़े के फंदे से लटकने के कारण मौत हुई है।

पहले भी गया था खंडहर में

पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि रोहित 10 व 12 जनवरी को भी खंडहर में गया था। उसके बाद वह 14 जनवरी को फिर से वहां गया। स्वजन का कहना था कि रोहित ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है, लेकिन कंपनी में काम करने के साथ ही पैसे कमाने के लिए वह स्टाक मार्केट से संबंधित आनलाइन ट्रेडिंग भी करता था।

Ad

सम्बंधित खबरें