Big Breaking:-मसूरी में पहाड़ दरके, सड़कें टूटीं, स्कूटी खाई में गिरी

मसूरी: बीती रात मसूरी में हुई मूसलाधार बारिश ने इस हसीन हिल स्टेशन को एक डरावने मंजर में बदल दिया। जो मसूरी कभी टूरिस्ट की चहलकदमी से गुलजार रहती थी वहां अब कीचड़, मलबा और टूटी सड़कें पसरी हैं।

भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश इतनी तीव्र थी कि सुमित्रा भवन, इंदिरा कॉलोनी, जबरखेत और बरलोगंज के मैरीविल एस्टेट जैसे इलाके सीधे भूस्खलन की चपेट में आ गए।

बाटाघाट में जमीन खिसकी तो बरलोगंज में तो पूरी सड़क ही बह गई। आने-जाने के रास्ते ऐसे बंद हुए हैं कि लोग अब अपने घरों तक लौटने की उम्मीद भी खोते दिखे।

मसूरी-देहरादून मार्ग पर जगह-जगह पेड़ गिरे पड़े हैं। यातायात पूरी तरह ठप है। न गाड़ी चल पा रही है न पैदल रास्ता सुरक्षित है। सबसे दिल दहला देने वाला हादसा सिया गाँव के पास हुआ, जहां मसूरी-कैम्पटी रोड पर अचानक सड़क धंसी और एक स्कूटी फिसलकर सीधे गहरी खाई में जा गिरी।

सौभाग्य से कोई बड़ी जानमाल की हानि नहीं हुई…लेकिन यह घटना इस बात की चेतावनी है कि हालात कितने गंभीर हैं।

एक और स्कूटी बरलोगंज में मलबे के साथ खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें फौरन मसूरी उप-जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है।

फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है…लेकिन परिवार वालों और स्थानीयों की सांसें अभी भी अटकी हुई हैं।

हालात की गंभीरता को समझते हुए एसडीएम मसूरी आईएएस राहुल आनंद खुद मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की कमान संभाल ली। उन्होंने बताया कि बारिश के चलते कई संपर्क मार्ग पूरी तरह बाधित हैं।

संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जाएगी। पुलिस, PWD और NHAI की टीमें मौके पर तैनात कर दी गई हैं। प्रशासन लगातार हालात की मॉनिटरिंग कर रहा है।

सम्बंधित खबरें