
नगर आयुक्त ने प्रारंभ की आई.एस.बी.टी. क्षेत्र में यू०यू०एस०डी०ए० द्वारा किए गए सीवर कार्यों की जांच।
यू०यू०एस०डी०ए० द्वारा किए गए कार्यों की प्राप्त हो रही थी शिकायतें।
शासन द्वारा नगर आयुक्त देहरादून की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की गई थी। जिसके क्रम में आज दिनांक 29.08.2025 को आई.एस.बी.टी. क्षेत्र एवं बंजारावाला में यू०यू०एस०डी०ए० (UUSDA) किए गए सीवर कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
इस दौरान यू०यू०एस०डी०ए० के अधिकारी भी उपस्थित रहे।




स्थानीय लोगों द्वारा अवगत कराया गया कि यू यू एस डी ए द्वारा किए गए कार्यों के कारण बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
निरीक्षण के दौरान भी देखने में आया कि कार्य पूर्ण करने के बाद सड़कों और सार्वजनिक स्थलों का समुचित पुर्नस्थापना एवं रखरखाव नहीं किया गया, जिसके कारण आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
कई स्थानों पर सड़कें क्षतिग्रस्त होने से न केवल क्षेत्रीय लोगों को परेशानी हो रही है,
बल्कि नगर निगम के कूड़ा संकलन वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। हालांकि, कुछ स्थानों पर कार्य संतोषजनक पाया गया।
वर्तमान में वर्षा एवं स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए नगर आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को निम्नानुसार कड़े निर्देश दिए कि—
यू०यू०एस०डी०ए० पूर्व में किए गए कार्यों से संबंधित डी०पी०आर०, ड्राइंग व अन्य अभिलेख तत्काल जांच समिति को उपलब्ध कराए।
वर्तमान में चल रहे कार्यों को गुणवत्ता मानकों के अनुरूप एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न किया जाए, जिससे नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
कार्योत्तर सड़कों एवं सार्वजनिक स्थलों की शीघ्र एवं समयबद्ध मरम्मत तथा रखरखाव सुनिश्चित किया जाए।
नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम नागरिकों की सुविधा और सुगम आवागमन को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।
अतः संबंधित विभागों को चेतावनी दी गई है कि तय समयावधि में कार्योत्तर सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें, अन्यथा नगर निगम सख्त कदम उठाने के लिए बाध्य होगा।