
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिले उत्तराखण्ड आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों, मंत्री ने दिया सकारात्मक आश्वासन
देहरादून, 14 दिसम्बर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से आज उनके कैंप कार्यालय में उत्तराखण्ड आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। इस दौरान संगठन के प्रतिनिधियों ने मंत्री जोशी को अवगत कराया कि देहरादून जिले में सहायता समूह (एचएसजी) विद्युत कर्मचारी लंबे समय से निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उन्हें अत्यधिक कम वेतन में कार्य करना पड़ रहा है।



पदाधिकारियों ने मंत्री से समान कार्य के लिए समान वेतन और नियमितीकरण की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में वह पहले भी एक बार मुलाकात कर चुके हैं।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया और कहा कि इस संबंध में शीघ्र आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बाबत वह मंत्रिमण्डल की बैठक में प्रकरण को रखेंगे।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष विकास कुमार बेनवाल, संरक्षक शमशेर सिंह बिष्ट, कैप्टन आरडी शाही सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।









