
अवैद्य अतिक्रमण पर लगातार जारी है कार्यवाही
देहरादून में अवैध अतिक्रमण पर विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है। देहरादून मसूरी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि इसके लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं और हाल ही में बैठक भी की गई है।
उन्होंने बताया कि सबसे पहले सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाया जाएगा। दूसरी कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ होगी जिनका नक्शा स्वीकृत नहीं है।
तीसरी श्रेणी में वे लोग आते हैं जिनका नक्शा स्वीकृत तो था लेकिन मानकों का पालन नहीं किया गया। विभाग ने प्राथमिकता के तौर पर श्रेणी एक और दो के मामलों में कार्यवाही शुरू कर दी है।