
देहरादून
पूर्व विधायक चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह से जुड़े मामले में देहरादून RTO संदीप सैनी ने बताया कि जिस गाड़ी पर सवाल उठ रहे हैं, उस पर कुल 28 चालान दर्ज मिले हैं। इनमें केवल चार चालान उत्तराखंड के हैं, जबकि बाकी दिल्ली, गुरुग्राम और गाज़ियाबाद के हैं।
संदीप सैनी के अनुसार विभाग पहले भी ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करता रहा है जिन पर चालानों की संख्या अधिक हो। हाल ही में एक वाहन पर 42 चालान तक पाए गए थे, जिसके मालिक को नोटिस देकर कार्रवाई की गई थी।
सैनी ने कहा कि अगर इस वाहन पर भी चालान ज़्यादा हैं, तो नोटिस भेजा जाएगा। चालान अधिकतर ओवरस्पीडिंग के हैं। अगर वाहन मालिक यह बताते हैं कि गाड़ी अलग-अलग ड्राइवर चला रहे थे, तो संबंधित ड्राइवरों पर जुर्माना किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि चालान बढ़ने पर जुर्माना भी बढ़ जाता है और लाइसेंस तीन महीने तक सस्पेंड किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वाहन मालिक द्वारा स्पष्टीकरण देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।









