
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में लगातार चोरों द्वारा मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है।लालकुआं सहित इसके आसपास के मंदिरों तथा बंद घरों में लगातार चोरों द्वारा बेखौफ होकर चोरी की वरदात को अंजाम दिया जा रहा है।
वही लालकुआं पुलिस कुंभकर्णीय नींद में सोयी हुई है,जिसके चलते चोर पिछले छ: महीने के अंदर करीब एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदात को आसानी से अंजाम दे चुके है।




ऐसा ही एक और चोरी का मामला सामने आया है जहां लालकुआं का प्रसिद्ध अवंतिका कुंज देवी मंदिर में बड़ी चोरी को चोरों ने अंजाम दिया गया है। देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर में धावा बोलकर मंदिर के अंदर रखी एक किलो चांदी सहित दान पेटियों को निशाना बनाया है। जिसमें पुजारी के 20 हजार रूपये नगद के साथ ही दान पेटियों से हजारों रूपये की नगदी चोरी होने की बात सामने आ रही है।
बुधवार सुबह उस समय लोग हैरान रह गए जब नगर के प्रसिद्ध अवंतिका कुंज देवी के पुजारी के कमरे का ताला टूटा मिला।जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद पुलिस ने पूरे मंदिर परिसर मौका मुआयना किया।
साथ ही मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। नगर में यही चर्चा है कि कोतवाली से महज 600 मीटर की दूरी पर होने के बावजूद मंदिर में ऐसी घटी घटना पुलिस पर सवालिया निशान खड़े करता है।
आपको बता दें कि लालकुआं का ये प्रचीन और प्रसिद्ध मंदिर है और ये मंदिर पुलिस कोतवाली से 600 मीटर दूरी पर स्थित है। कुछ ही दिनों पहले भी मोटाहल्दू स्थित नेशनल हाइवे के पास प्रसिद्ध शिवमंदिर में चोरी हुई थी। जिसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।
वही बात अगर चोरी की घटनाओं की करें तो पिछले छ: महीने के भीतर अज्ञात चोरों द्वारा एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया चुका है। पुलिस इन की घटनाओं के खुलासा में अभी तक नाकाम सबित रही है। वही क्षेत्र में बढ़ती चोरियों को लेकर क्षेत्रवासियों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश व्यप्त है।
इधर नगर काग्रेंस अध्यक्ष भुवन पाडे ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही अवंतिका कुंज देवी में हुई चोरी की घटना का खुलासा नहीं किया गया तो समस्त नगरवासी उग्र आंदोलन को बध्य होगें।
