
देहरादून से बड़ी खबर है बता दे की आईएसबीटी में हुई गैंगरेप की वारदात के सभी आरोपियों को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। बता दे की पांच लोगों ने मिलकर नाबालिक का सामूहिक बलात्कार किया था।
नाबालिग के साथ गैंगरेप करने वाले पांचों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं। मामला 12 अगस्त की देर रात का है जहा नाबालिग को ISBT परिसर में खड़ी बस में अकेला देखकर उसके साथ गैंगरेप किया।
पीड़िता उत्तरप्रदेश की रहने वाली है जो अपने बहन और जीजा के साथ रहती थी लेकिन उन्होंने उसे घर से निकाल दिया था।।
पुलिस ने नाबालिग के परिजनों से बात कर बुलवाया देहरादून।।
पांचों आरोपियों के खिलाफ 70 (2) BNS 5 (g)/6 पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा ।।
पुलिस ने पीड़िता का करवाया मेडिकल, रिपोर्ट आने का इंतजार।।
जिस बस में हुआ था गैंगरेप उसे FSL जांच के लिए भेजा लैब ।।
जानकारी के मुताबिक मानसिक तौर पर बीमार बताई जा रही किशोरी।।
पूर्व में भी कई बार घर से जा चुकी है नाबालिग ।।
गैंगरेप में शामिल आरोपियों के नाम
धर्मेंद्र कुमार उम्र 32 बुग्गावाला हरिद्वार निवासी
देवेंद्रकुमार उम्र 52 वर्ष भगवानपुर हरिद्वार
रवि कुमार उम्र 34 वर्ष नवाबगंज फरुखाबाद
राजपाल उम्र 57 वर्ष बुग्गावाला हरिद्वार
राजेश कुमार, उम्र 38 वर्ष माजरा देहरादून