Big Breaking:-प्रधानाचार्य सीमित विभागीय परीक्षा पर शिक्षक संगठन आमने-सामने, उपवास रखकर जताया विरोध

प्रधानाचार्य सीमित विभागीय परीक्षा पर शिक्षक संगठन आमने-सामने हैं। गांधी जयंती पर राजकीय शिक्षक संघ और समर्थक मंच ने उपवास रखा।

प्रधानाचार्य सीमित विभागीय परीक्षा पर शिक्षक संगठन आमने-सामने हैं। गांधी जयंती पर राजकीय शिक्षक संघ ने सीमित विभागीय परीक्षा रद्द कर शत प्रतिशत पदोन्नति करने की मांग के लिए दो घंटे का उपवास रखा। वहीं, परीक्षा के समर्थन में समर्थक मंच ने सांकेतिक उपवास रखा।

राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सजवाण और जिला अध्यक्ष कुलदीप कंडारी, जीआईसी नालापानी में उपवास पर बैठे। दोपहर 12 बजे दो बजे तक उपवास के दौरान उन्होंने कहा, सभी स्तरों पर शत प्रतिशत पदोन्नति की जाए,

प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती को रद्द कर वार्षिक स्थानांतरण प्रक्रिया को बहाल किया जाए। इससे पहले स्कूल में राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक देशभक्ति और सामाजिक सेवा पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

उधर, परीक्षा समर्थक मंच ने प्रधानाचार्य सीमित विभागीय परीक्षा कराने की मांग के लिए सांकेतिक उपवास रखा। मंच की ओर से प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। समर्थक मंच के प्रांतीय महासचिव डॉ कमलेश कुमार मिश्र ने कहा,

जागरूकता अभियान चलाकर 10 हजार से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में अध्यक्ष दिनेश चंद्र पांडे, प्रांतीय संयोजक बृजेश पवार, आकाश चौहान, अनिल राणा, द्वारिका प्रसाद पुरोहित, दीपक गौड़, योगेंद्र सिंह नेगी ,जयेंद्र सिंह, गंभीर शाह, नरेंद्र सिंह बिष्ट आदि शामिल रहे।

शिक्षक संगठनों को है सात अक्तूबर को होने वाली सुनवाई का इंतजार

देहरादून। प्रधानाचार्य सीमित विभागीय परीक्षा और पदोन्नति के मसले पर सात अक्तूबर को हाईकोर्ट में सुनवाई है। शिक्षक संगठनों को इस दिन आने वाले फैसले का इंतजार है। इस फैसले के बाद ही संगठनों की ओर से आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

Ad

सम्बंधित खबरें