Big Breaking:-रील विवाद…पूर्व सीएम हरीश रावत का भाजपा मुख्यालय कूच, कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प, धरने पर बैठे

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बीते दिनों मुस्लिम समुदाय से संबंधित एक रील वायरल हुई। जिसके बाद उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाए हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज सोशल मीडिया पर वायरल एआई से बनाए गए वीडियो के विरोध में भाजपा मुख्यालय तक एकांकी मार्च किया।

इस दौरान पुलिस ने उन्हें बैरिकेड लगाकर रोक दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ तीखी नोकझाेंक भी हुई। वहीं, हरीश रावत सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। 

हरीश रावत ने आरोप लगाया कि समाज में झूठ फैलाने के लिए उनका एआई के द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर प्रचारित किया। 

कहा प्रदेश सरकार ने बेरोजगार युवाओं से कुछ विभागों की भर्ती कराने का वादा किया था। लेकिन यह वादा पूरा नहीं हुआ। सरकारी नौकरी की आस लगाए युवाओं की उम्र पार होती जा रही है।

उन्होंने चेताया कि सरकार ने एक माह के अंदर अपने वादे को पूरा करने के लिए आगे नहीं बढ़ी तो 30 जनवरी, 2026 को गांधी पार्क में 24 घंटे का धरना दूंगा।  

Ad

सम्बंधित खबरें