Big Breaking:-स्कूटी सवार युवक-युवती को कंटेनर ने कुचला, दोनों की मौत

हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर श्यामपुर के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के कारण हुए हादसे में एक युवक और युवती की जान चली गई। स्कूटी सवार अक्षत शर्मा और श्रद्धा जोशी कंटेनर की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

संकरी सड़क और गड्ढों के कारण स्कूटी का संतुलन बिगड़ा। पुलिस ने कंटेनर जब्त कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से दोनों परिवारों में मातम छा गया।

श्यामपुर। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर निर्माणाधीन फ्लाइओवर के कारण बुधवार को एक और युवक-युवती की जान चली गई। कंटेनर की चपेट में आने से स्कूटी सवार हरिद्वार और कनखल निवासी युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने स्वजन को सूचना देकर शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। हादसे की खबर से दोनों घरों में कोहराम मच गया। पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया है।

पुलिस के मुताबिक, बुधवार को एक युवक और युवती स्कूटी पर हरिद्वार से श्यामपुर की ओर जा रहे थे। तिरछे पुल के पास फ्लाइओवर का कार्य चलने के कारण मार्ग संकरा है और सड़क पर गड्ढे बने हुए हैं।

जिस कारण स्कूटी चला रहे युवक का संतुलन बिगड़ गया। स्कूटी सवार युवक-युवती कंटेनर के नीचे आ गया। उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद जाम लग गया। सूचना पर चंडीघाट चौकी इंचार्ज नवीन चौहान एक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। घटना के बाद वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। कांगड़ी होटल ढाबों तक वाहनों की कतार लग चुकी थी। पुलिस ने जाम खुलवाते हुए यातायात सुचारू कराया।

युवती की पहचान श्रद्धा जोशी निवासी ब्रह्मपुरी हरिद्वार और अक्षत शर्मा निवासी कनखल के रूप में हुई। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। हादसे की खबर मिलते ही स्वजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे।

श्यामपुर थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि कंटेनर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


Ad

सम्बंधित खबरें