
एसआईटी अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े ऑडियो प्रकरण में उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर के वॉयस सैंपल लेने की तैयारी में है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित क्लिप में कथित वीआईपी का जिक्र होने के बाद दोनों के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हुए हैं।
कोर्ट से अनुमति मिलने पर मजिस्ट्रेट के सामने सैंपल लिए जाएंगे। उनके मोबाइल फोन जमा कराने के प्रार्थना पत्र पर भी सुनवाई होनी है, जिससे जांच आगे बढ़ेगी।
हरिद्वार। ऑडियो प्रकरण में जांच को आगे बढ़ाने के लिए एसआईटी जल्द ही उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर की आवाज के नमूने लेने की तैयारी में है। संभवत: सोमवार को इस संबंध में कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया जा सकता है।
वहीं, उर्मिला और सुरेश राठौर का मोबाइल फोन जमा कराने के लिए विवेचक की ओर से कोर्ट में दाखिल किए गए प्रार्थना पत्र पर अभी सुनवाई नहीं हो सकी।
इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही उर्मिला सनावर और पूर्व विधायक सुरेश राठौर की बातचीत की ऑडियो क्लिप में चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कथित वीआईपी का जिक्र आने के बाद दोनों के खिलाफ हरिद्वार और देहरादून में चार मुकदमें दर्ज हुए हैं।
जिनकी जांच एसपी सिटी अभय सिंह की अगुवाई वाली एसआईटी कर रही है। दोनों से अलग-अलग पूछताछ हो चुकी है और रिकॉर्डिंग क्लिप भी एसआईटी कब्जे में ले चुकी है।
अब क्लिप में सुनाई दे रही आवाज से उर्मिला व सुरेश की आवाज का मिलान कराने के लिए जांच को अगले पड़ाव में ले जाने की तैयारी है। दोनों की आवाज के नमूने लैब भेजने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया जाएगा। कोर्ट से अनुमति मिलने पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आवाज के सैंपल लिए जाएंगे।
माना जा रहा है कि सोमवार को प्रार्थना पत्र दिया जा सकता है। इसके अलावा उर्मिला और सुरेश राठौर के मोबाइल फोन जमा कराने के लिए विवेचक निरीक्षक आरके सकलानी की ओर से कोर्ट में दाखिल किए गए प्रार्थना पत्र पर भी सुनवाई होनी बाकी है। सोमवार के बाद जांच आगे बढ़ने की उम्मीद है।









