
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अल्मोड़ा के दन्या में पूर्व थल सेना प्रमुख जनरल स्व. विपिन चंद्र जोशी को दी श्रद्धांजलि
अल्मोड़ा, 09 दिसम्बर।सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कुमाऊं दौरे के दौरान आज अल्मोड़ा जनपद के दन्या बाजार पहुंचकर पूर्व थल सेना प्रमुख जनरल स्व. विपिन चंद्र जोशी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें श्रद्धांजलि दी।


इस दौरान मंत्री जोशी ने जनरल जोशी के अदम्य साहस, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र सेवा को स्मरण करते हुए कहा कि उनका योगदान सदैव देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा।
उन्होंने कहा कि जनरल विपिन चंद्र जोशी ने भारतीय सेना को मजबूती प्रदान करने के साथ ही उत्तराखंड की वीर परंपरा को देशभर में गौरवान्वित किया। उनकी देशभक्ति, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शन का कार्य करेगी।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष डी.के. जोशी, मदन सिंह, हरीश दरमवाल, गिरीश जोशी, मनोज पंत, पुरन सिंह, धन सिंह, गोवर्धन पाण्डेय, नवीन सिंह, सूरज मटेरा, कैलाश भट्ट सहित स्थानीय लोग और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।









