
पिथौरागढ़ में एनडीए में चयनित ललित बिष्ट के पिता बहादुर सिंह बिष्ट को विभिन्न संगठनों ने सम्मानित किया। ललित ने अभावों के बावजूद कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया। उनके पिता ने बच्चे की पढ़ाई में कोई कमी नहीं छोड़ी।
विद्यालय और कोचिंग संस्थान ने भी निःशुल्क प्रशिक्षण देकर मदद की। पुत्र की उपलब्धि पर पिता भावुक हुए और उन्हें कुमाऊंनी टोपी व बाबा नीब करौरी महाराज का चित्र भेंट किया गया।
पिथौरागढ़। एनडीए में चयनित ललित बिष्ट के कर्मयोगी पेंटर पिता बहादुर सिंह बिष्ट को विभिन्न संगठनों की ओर से सम्मानित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पांडे की पहल पर नगर के टकाना रोड में आयोजित एक कार्यक्रम में बिष्ट को कुमाऊंनी टोपी और बाबा नीब करौरी महाराज का छायाचित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान वह भावुक दिखाई दिए।
लोगों ने कहा कि ललित ने तमाम अभावों के बीच अपनी कड़ी मेहनत व लगन से यह मुकाम हासिल किया है। उनकी इस सफलता में उनके पिता का भी विशेष योगदान रहा है, जिन्होंने मेहनत कर अपने पुत्र की पढ़ाई-लिखाई में कोई कमी नहीं की।
सोर वैली के छात्र रहे ललित की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें विद्यालय की ओर से भी हर संभव मदद प्रदान की गई और पहली मंजिल कोचिंग संस्थान ने भी उन्हें एनडीए परीक्षा के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया।
पुत्र की उपलब्धि पर मिले सम्मान को पाकर पिता बहादुर की आंखें नम हो गईं। कार्यक्रम में पार्षद नीरज जोशी, कृष्णा वर्मा, पवन पाटनी, चंद्र प्रकाश, ललित मोहन पाटनी, जेएस माहरा, पंकज जोशी, केशव दत्त पांडे आदि मौजूद रहे।









