Big Breaking:-एसटीएफ ने प्रवीण वाल्मीकि गैंग के भतीजे को और भाजपा पार्षद को किया गिरफ्तार

देहरादून

रुड़की से भाजपा पार्षद को STF ने किया गिरफ़्तार

प्रवीण वाल्मीकि गैंग के सक्रिय सदस्य और नगर निगम के भाजपा पार्षद मनीष बोलर को एसटीएफ ने हिरासत में ले लिया। एसटीएफ के अनुसार पार्षद मनीष बोलर लंबे समय से प्रवीण वाल्मीकि गैंग से जुड़ा हुआ था।

गैंग का सरगना प्रवीण वाल्मीकि इस समय सितारगंज जेल में बंद है। हाल ही में इस गैंग ने कुछ इन्फ्लुएंसर्स समेत कई लोगों से रंगदारी मांगी थी। इन्हीं मामलों के आधार पर मनीष बोलर की गिरफ्तारी हुई है।

हिस्ट्रीशीटर भी रह चुका है पार्षद
पार्षद मनीष बोलर का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी हिस्ट्रीशीटर रह चुका है। पुलिस और खुफिया एजेंसियों को लगातार जानकारी मिल रही थी कि वह गिरोह की गतिविधियों में शामिल है।

मोबाइल लोकेशन के आधार पर हुई कार्रवाई

गुरुवार शाम देहरादून एसटीएफ की टीम रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में पहुंची। मोबाइल लोकेशन के आधार पर जानकारी मिली कि पार्षद मनीष बोलर अपनी गाड़ी से सुशील रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास मौजूद है। घेराबंदी कर उसे हिरासत में ले लिया गया।

सूत्रों के अनुसार मनीष बोलर लंबे समय से पुलिस की रडार पर था। उस पर आरोप है कि वह प्रवीण वाल्मीकि गैंग के लिए काम कर रहा था और लगातार अवैध गतिविधियों में शामिल था।

एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि मनीष बोलर से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल stf ने अवैध रूप से करोड़ों की संपत्ति की फ़र्ज़ी तरीके से पावर ऑफ़ एटॉर्नी के कागज़त बनाकर हेर फेर करने का आरोप है

सम्बंधित खबरें