Big Breaking:-सुराज सेवा दल ने किया प्रदर्शन सरकार से कारवाई की मांग

सुराज सेवा दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार नगर निगम में 58 करोड रुपए के भ्रष्टाचार के विरोध में सचिवालय के गेट पर प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सोपा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने बताया कि यह प्रकरण न केवल भ्रष्टाचार से संबंधित है बल्कि हनी ट्रैप जैसा भी है।

इस पूरे प्रकरण की ई डी और सीबीआई से जांच करवाई जाए तो इस जांच पर हजारों करोड रुपए का पर्दा फांस होगा दल के उपाध्यक्ष अजय मौर्य ने बताया कि एक प्रमाण पत्र बनाने में लोगों के जूते चप्पल घिस जाते हैं

पटवारी हाथ नहीं आता लेकिन हरिद्वार कूड़े की जमीन जिसमें कूड़ा पड़ा रहता था जिसको कोई कौड़ियों के दाम भी नहीं लेता नगर निगम द्वारा 58 करोड रुपए की भूमि खरीदी गई संगठन मंत्री आतिश मिश्रा ने बताया कि एक ओ सी ने पटकथा लिखकर एक पटवारी के रिश्तेदारों को सेट किया और दूसरे उप जिलाधिकारी ने एक हफ्ते में 143 कर दी और नगर निगम आयुक्त ने कूड़े की जमीन 58 करोड रुपए में खरीद ली यह बिल्कुल हनी ट्रैप जैसा मामला है

अगर इस प्रकरण की ई डी और सीबीआई से जांच नहीं कराई गई तो यह जांच क्लीन चिट हो जाएगी और जो इसके मुख्य सूत्रधार हैं दोष मुक्त हो जाएंगे और उनके प्रमोशन हो जाएंगे और आम जनता

भ्रष्टाचारियों का शिकार होती रहेगी और प्रदेश लुटाता रहेगा इस पूरे प्रकरण की अगर सीबीआई ई डी से जांच नहीं की गई और सिविल पुलिस द्वारा नहीं करवाई गई तो सुराज सेवा दल प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।

प्रदर्शन करने वालों में अजय मौर्या आतिश मिश्रा कमल धामी हिमांशु थामी रोहित सुरेंद्र मदन बहुगुणा आलम गीता ठाकुर अशोक कुमार मंजीत सिंह मनोज धीमान विजेंद्र शर्मा विजेंद्र कुणाल शिवम भगवान थापा कावेरी जोशी पूजा नेगी मोनिका रिंकू लक्ष्मी दीवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे

सम्बंधित खबरें